Sunday, January 3, 2010

वर्ष २००९ भारत के लिए खेलों के लिहाज़ से उपलब्धियों भरा रहा ,हर खेल में भारत की जय होती रही अगर इस लेख की शुरुवात क्रिकेट से नहीं की तो बेमानी होगी .....क्योंकि भारत में धर्म का दर्जा रखने वाले इस खेल में अंततः हम शिखर पर पहुँच गए,हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ खेली गई टेस्ट श्रृंखला के आखिरी मैच को मुंबई में जीतकर हम टेस्ट क्रिकेट के सरताज बन गए ..१९३२ में टेस्ट क्रिकेट खेलना शुरू करने के बाद हमें इस मुकाम पर पहुँचने में ७७ साल लग गए ...लेकिन अंत भला तो सब भला ,क्रिकेट की बुलंदियों पर पहुंचा भारत उसके पुरस्कारों से कैसे दूर हो सकता है ,आई सी सी के इस वर्ष के पुरस्कारों में भारतीय खिलाडियों का ही बोल बाला रहा गौतम गंभीर को आई सी सी टेस्ट प्लेअर ऑफ़ द इयर ,कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को आई सी सी वंडे प्लेअर ऑफ़ द इयर के पुरस्कार से नवाज़ा गया.भारतीय क्रिकेट की बात बिना सचिन तेंदुलकर के कैसे पूरी हो सकती है इसी साल उन्होंने अपने क्रिकेटिंग कैरियर के २० साल पूरे किये इसके साथ ही वो अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में ३०००० रन और एकदिवसीय मैचों में १७००० रन बनाने वाले पहले खिलाडी बने

No comments:

Post a Comment