वर्ष २००९ भारत के लिए खेलों के लिहाज़ से उपलब्धियों भरा रहा ,हर खेल में भारत की जय होती रही अगर इस लेख की शुरुवात क्रिकेट से नहीं की तो बेमानी होगी .....क्योंकि भारत में धर्म का दर्जा रखने वाले इस खेल में अंततः हम शिखर पर पहुँच गए,हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ खेली गई टेस्ट श्रृंखला के आखिरी मैच को मुंबई में जीतकर हम टेस्ट क्रिकेट के सरताज बन गए ..१९३२ में टेस्ट क्रिकेट खेलना शुरू करने के बाद हमें इस मुकाम पर पहुँचने में ७७ साल लग गए ...लेकिन अंत भला तो सब भला ,क्रिकेट की बुलंदियों पर पहुंचा भारत उसके पुरस्कारों से कैसे दूर हो सकता है ,आई सी सी के इस वर्ष के पुरस्कारों में भारतीय खिलाडियों का ही बोल बाला रहा गौतम गंभीर को आई सी सी टेस्ट प्लेअर ऑफ़ द इयर ,कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को आई सी सी वंडे प्लेअर ऑफ़ द इयर के पुरस्कार से नवाज़ा गया.भारतीय क्रिकेट की बात बिना सचिन तेंदुलकर के कैसे पूरी हो सकती है इसी साल उन्होंने अपने क्रिकेटिंग कैरियर के २० साल पूरे किये इसके साथ ही वो अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में ३०००० रन और एकदिवसीय मैचों में १७००० रन बनाने वाले पहले खिलाडी बने
Sunday, January 3, 2010
Friday, January 1, 2010
नववर्ष की प्रभात
दोस्तों आज से नए साल की शुरुवात हो गई है हम सभी ने अपने अपने तरीके से इसका स्वागत किया ....मैंने भी इस पल को चन्द पंक्तियों में समेटने की कोशिश की है 

नव वर्ष के आगाज़ का ,
नव स्वप्न के आधार का ,
खुशियों की बरसात का ,
ख्वाहिशों के आकार का,
इंतज़ार है नई सौगात का ,
नववर्ष की नई प्रभात का
Subscribe to:
Posts (Atom)